बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड बछरावां के इचौली गांव में भाजपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। श्री सिंह ने कहा कि राजनीति में आम जनमानस के लाभ के लिए दलों का परिवर्तन जरूर किया है, लेकिन राजनीति में कभी झुकने का काम नहीं किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनको भी झुकाने का काम किया गया है। श्री सिंह रायबरेली जनपद में कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा। जहां पर दिनेश प्रताप सिंह ने नल, सोलर लाइट, सडक़ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार विकास को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह ने कहा कि बछरावां क्षेत्र के लिए विधान परिषद सदस्य द्वारा विभिन्न योजनाओं को देखकर बछरावां क्षेत्र का विकास कराने का काम किया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह ,ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, रन बहादुर सिंह, कनक यादव, कृष्ण पाल सिंह, अरुण चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अमित सिंह, मारुति मिश्रा, राकेश कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश कुमार, मोहित सिंह, मोनू सिंह ,सोनू सिंह, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।