महाराजा अग्रसेन की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

218

रायबरेली। महाराजा अग्रसेन की 5142वीं जयंती के शुभ अवसर पर अग्रवाल सुहृद समाज द्वारा शहर मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरुआत अग्रवाल सुहृद समाज के अध्यक्ष शीलनिधि अग्रवाल ई. सूरज अग्रवाल के साथ महेंद्र गुप्ता आस्था इंडस्ट्रीज व वरिष्ठ संरक्षक ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभ आरम्भ किया। शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन की भव्य झांकी के साथ-साथ समाज के 18 गोत्रों के स्वरूप को भव्य तरीके से प्रदर्शित किया गया। शोभा यात्रा में आकर्षक रूप से बैंड बाजे के साथ-साथ समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चे महिलाएं व वरिष्ठ जनों के साथ शोभा यात्रा बेलीगंज से प्रारम्भ होके घण्टाघर, सुपर मार्केट, हाथीपार्क, अस्पताल चैराहा होते हुए महाराजा अग्रसेन पार्क पर पहुँची। शोभा यात्रा के रास्ते में स्वागत गेट व विभिन्न चैराहों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा फल, मेवा व मिष्ठान प्रसाद वितरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से सहयोगी महेश नारायण अग्रवाल, अग्रवाल टायर मनोज अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल अग्रवाल स्वीट्स, पंकज अग्रवाल अग्रवाल मेडिकल, गौरव अग्रवाल डोसा प्लाजा, उमेश सिकरिया, राजेंद्र चन्द्र अग्रवाल राजू बेलीगंज का विशेष सहयोग रहा। शोभा यात्रा के रास्ते में शोभा यात्रा संयोजक पवन अग्रवाल, पवन गुप्ता अमन अग्रवाल व प्रियंका अग्रवाल ने सफल व भव्य शोभा यात्रा का कुशल संचालन करते हुए सभी को महाराजा अग्रसेन जयंती पर बधाई दी। यात्रा के महाराजा अग्रसेन पार्क पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम मे वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के 65 वर्ष से अधिक के सदस्यों का सम्मान मुख्य अतिथि नगर पालिका की चेयरमेन श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक भोलानाथ सिकरिया व कार्यक्रम संयोजक दृराघव मुरारका व पंकज अग्रवाल थे। उसके बाद समस्त अग्रबंधुओं ने सहभोज मे भागीदारी करते हुए, एक दूसरे को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। इस मौके अग्रवाल समाज के विभिन्न लोग मौजूद रहे।

Previous articleशरीर को निरोग रखने में उत्तम विद्या है एक्यूप्रेशर चिकित्सा: स्वामी देवानन्द गिरि
Next articleसंविधान की प्रतियां जलाने पर भड़के जनाधिकार पार्टी कार्यकर्ता