देश में पहला बिटकॉइन ATM खोलने वाला बिजनेसमैन गिरफ्तार

83

RBI के नियमों के मुताबिक भारत में बिटकॉइन ट्रेडिंग अवैध है.

देश में पहला बिटकॉइन ATM खोलने वाले हरीश बीवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें RBI के कानूनों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. बता दें कि RBI के नियमों के मुताबिक भारत में बिटकॉइन ट्रेडिंग अवैध है.

हरीश कर्नाटक के तुमाकुरु के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, उन्हें मंगलवार को दो लैपटॉप, एक मोबाइल, क्रिप्टोकरेंसी के लिए डिवाइस और 1.79 लाख रुपये कैश आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है.

हरीश ने इससे पहले वर्चुअल करेंसी में बिजनेस करने के लिए अपनी कंपनी यूनिकॉइन टेक्नोलॉजीज भी शुरू की थी. पिछले हफ्ते उन्होंने संबंधित अथॉरिटीज की परमीशन के बिना बेंगलुरु के एक मॉल में बिटकॉइन ATM शुरू किया था.

पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र से हरीश को गिरफ्तार किया और उन्हें फर्स्ट एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों को अवैध क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फायदा कमाने के दावों के झांसे में न आने की भी अपील की है.

Previous articleक्राइम कैपिटल बना नोएडा: हुक्का बार हुआ सील, सटोरिए गिरफ्तार, चरस बरामद
Next articleजनसम्पर्क अभियान में सहभागिता करें कार्यकर्ता: सईदुल