ईशा और आनंद की शादी मुंबई में होगी. शादी भारतीय परंपरा, रीति-रिवाज और संस्कृति अनुसार ही होगी.
Reliance Industries (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की शादी की तारीख तय हो गई है. दोनों 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधेंगे. बीते 21 सितंबर को ईशा और आनंद की सगाई इटली में हुई थी.
ईशा और आनंद की शादी मुंबई में होगी. शादी भारतीय परंपरा, रीति-रिवाज और संस्कृति अनुसार ही होगी. शादी में नजदीकी दोस्त और परिवार के लोग ही भाग लेंगे. शादी से पहले वीकेंड के दौरान अंबानी और पीरामल परिवार अपने करीबी दोस्त और परिवार के लोगों को उदयपुर में पार्टी देंगे.
ईशा अंबानी के बारे में जानिए
ईशा को बिजनेस में एक स्टाइलिश आइकन के रूप में जाना जाता है. ईशा को अक्टूबर 2014 में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया गया था. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकॉलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. जून में ही उन्होंने स्टैनफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में मास्टर्स भी पूरा किया है. ईशा मैनेजमेंट कन्सल्टिंग फर्म मैकेन्जी एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम भी कर चुकी हैं.
इसके अलावा ईशा AJIO फैशन ब्रांड से भी जुड़ी हुई हैं. यह रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी है और इसे अप्रैल 2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लॉन्च किया था. ईशा अंबानी AJIO की ब्रांडिंग और मैनेजमेंट को देख रही हैं.
आनंद पीरामल के बारे में जानिए
आनंद पीरामल, करीब 10 अरब डॉलर के पीरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा, वह पीरामल इंटरप्राइजेज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और पीरामल रियल्टी के फाउंडर भी हैं. आनंद, यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई की है.
बिजनेस स्कूल से पास आउट होने के बाद उन्होंने दो स्टार्टअप शुरू किए. पहला पीरामल ई-स्वास्थ्य नामक एक रूरल हेल्थकेयर स्टार्टअप है और दूसरा पीरामल रियल्टी नामक रियल एस्टेट स्टार्टअप है. उन्हें हुरून मैगजीन से रियल्टी का यूनिकॉर्न तक करार दिया जा चुका है. ये दोनों ही स्टार्टअप अब 66 हजार करोड़ रुपये के पीरामल ग्रुप का हिस्सा हैं. ई-स्वास्थ्य रोज 40,000 मरीजों का इलाज करता है, जो महज 30 से 50 रुपये में हो जाता है. इससे पहले इंडियन मर्चेंट चैंबर- यूथ विंग के सबसे युवा प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.