रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र की जिला कार्यकारिणी व ब्लाक पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक जिला कैम्प कार्यालय रानानगर पर आहूत की गयी। जिसमें शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष विजय पाल व सन्तन शिरोमौलि, जिला सह-संगठनमंत्री मधुकर सिंह, जिला संयुक्त महामंत्री डा. श्वेता, जिलामंत्री मनोज पुष्कर व संदीप सिंह को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।
जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी का जिला कार्यकारिणी से जुड़ जाने से जनपद के शिक्षकों-शिक्षिकाओं की समस्या का त्वरित निस्तारण होने के साथ ही जिला संगठन को मजबूती प्राप्त होगी। जिला महामंत्री संजय कनौजिया ने कहा कि आप सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वाहन करते हुए शिक्षकों की समस्याओं को हर स्तर से निस्तारण पदाधिकारियों से मिलकर करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। नवनिर्वाचित जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश संगठन का जो भी आदेश मिलेगा उसको जिला स्तर पर अक्षरशः लागू करते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निदान करें। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गौरव त्रिपाठी, जिला आॅडीटर जयकरन, जिला प्रचार मंत्री मनोज राठौर, ब्लाक अध्यक्ष सलोन आनन्द प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता देवी, हरचन्दपुर ब्लाक अध्यक्ष अनूप सिंह, अमावां ब्लाक पदाधिकारी रामेश्वरनाथ प्रसाद, ब्लाक डलमऊ के पदाधिकारी शिव बहादुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।