डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश

71
Raebareli News: डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि जन की समस्याओं को अनदेखी न करें। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और समय से निस्तारण करें। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें।

उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गंभीरता से लें। डीएम, एसपी सुनील कुमार सिंह के ऊंचाहार तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्याएं सन रहे थे। समाधान दिवस ऊंचाहार की ग्राम कंसराजपुर और बिछिया की महिलाओं ने बताया कि भूमिधरी जमीन पर कबरन कब्जा की शिकायत की। डीएम ने इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर तत्काल शिकायत का निस्तारण करें। पूरे बैसन का पुरवा फरियादी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र द्वारा तीसरी किश्त व मजदूरी का पैसा दूसरे के खातें में डालवाकर निकाल लिया। इस पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी ऊंचाहार को निर्देश दिये कि शिकायत की जांच करके निस्तारण तत्काल करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 88 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतें संबन्धित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा निर्देश के साथ हस्तगत की गई कि निस्तारण तत्काल कराया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें भूमि पर जबरन कब्जा करने से सम्बन्धित थी। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, पीडी, डीडीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीआरओ आदि सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Previous articleबुलंदशहर हिंसा मामले में FIR दर्ज, दिवंगत इंस्पेक्टर के परिजनों को मुआवजे का एलान
Next articleतहसील दिवस में ‘सामना’ का हुआ विमोचन