शिवगढ़ (रायबरेली)। बांदा-बहराइच हाईवे पर खड़े डंफर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुए तेज रफ्तार ट्रक ने पान की गुमटी के परखच्चे उड़ा दिए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रात: सात बजे थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेडारु के सामने खड़े डंपर को बचाने के चक्कर में बछरावां से हैदरगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी-33 एटी-2199 ने नियंत्रण खो दिया और माधव प्रसाद बाल विद्या मंदिर भवानीगढ़ के सामने रखी राम कुमार चौरसिया की पान की गुमटी को रौंदते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंच गया। ट्रक की चपेट में आकर गुमटी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है किंतु पान की गुमटी के छतिग्रस्त होने से रामकुमार चौरसिया के परिवार की जीविका का साधन छिन गया है। बताते हैं कि पान की गुमटी ही उसके परिवार की जीविका का एक मात्र साधन थी जिसके सहारे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूत्रों की मानें तो प्रशासन की उदासीनता के चलते भवानीगढ़ चौराहे के बछरावां-हैदरगढ़ हाईवे, शिवगढ़ बेडारु संपर्क मार्ग पर व्यापारी एवं अतिक्रमणकारियों का सडक़ के ऊपर तक साम्राज्य फैला हुआ है। जिसको हटवाने के लिए क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा शासन प्रशासन से कई बार मांग की गई। किंतु स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते सडक़ों के ऊपर से अतिक्रमण नहीं हट सका। सोमवार को थाना प्रभारी श्रीराम पुलिस बल के साथ पटरी दुकानदारों को फुटपाथ से हटवाने के लिए निकले किंतु मात्र सब्जी बेचने वाले व कुछ छोटे दुकानदारों को ही फुटपाथ से पीछे कराने में कामयाब रहा।