रायबरेली। लालगंज के रेल कोच कारखाने पहुंचे योगी सबसे पहले मंच स्थल पर पहुंचे। वहां से जनसभा स्थल की तैयारियों के बाबत अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि अभी तक मिट्टी को बराबर क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने मंच पर लगे लोहे के एंगल को थोड़ा और आगे ले जाने के निर्देश दिए। रेल कोच कारखाने का भी किया। निरीक्षण 16 दिसंबर को पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा प्रधानमंत्री को प्रयाग जाना रहेगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता 10 बजे तक रैली स्थल तक पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जितने कार्य करना है समय का ध्यान जरूर रखें। सीएम योगी को कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि इस रैली में कम से दो लाख लोग पहुंचेंगे।