रायबरेली। इंडियन आयल के सहायक प्रबंधक विनय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जनपद रायबरेली मे इंडियन आॅयल के 60 पेट्रोल पंप खुलेंगे। इन पेट्रोल पंपों में से 18 किसान सेवा केंद्र के तथा 42 इंडियन आॅयल के नियमित पेट्रोल पंप शामिल रहेंगे। सिंह ने बताया कि इंडियन आयल के 60 पेट्रोल पंप खुल जायेगे तो जिले मे वाहन चालको और संचालकों को पेट्रोल की दिक्कत नहीं होगी। इतना ही नहीं बीपीसीएल और एचपीसीएल जनपद रायबरेली में 25-25 पेट्रोल पंप खोलेंगे। इन पेट्रोल पंपों के खुल जाने से जनपद के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बार सिर्फ आॅनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। आॅनलाइन कि अन्तिम तिथि 24.12.2018 है। आवंटन लाटरी सिस्टम से किया जाएगा। इंडियन आयल के किसान सेवा केंद्र में किसानों के लिए जरूरी वस्तुएं भी उपलब्ध रहेंगी।