शिक्षक को पीटने वाले एसडीएम के विरूद्ध लामबंद हुए शिक्षक संगठन
रायबरेली। एसडीएम डलमऊ जीतलाल सैनी द्वारा की गई प्रधानाध्यापक की पिटाई से नाराज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई ने रोष प्रकट करते हुए उपजिलाधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए शिक्षक संघ के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एसडीएम पर कार्यवाही न हुई तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में विरोध प्रदर्शन करेंगे और फिर डीएम कार्यालय पर धरना देंगे।
दर्जनों शिक्षक साथियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह और महामंत्री राघवेन्द्र यादव ने बताया कि बीते बुधवार को विकास क्षेत्र लालगंज के शिक्षक ओम प्रकाश यादव अपनी पैतृक जमीन जो रेलकोच कारखाना लालगंज के बगल में है, जिस पर सीमेन्ट के पिलर द्वारा काबिज थे, किन्तु एसडीएम डलमऊ जीतलाल सैनी बिना पूर्व सूचना के उक्त प्लाट में समतलीकरण करा रहे थे। जिसकी सूचना पर शिक्षक ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी से विनम्रतापूर्वक समतलीकरण किये जाने के सम्बन्ध में पूछतांछ करने लगे। जिस पर उपजिलाधिकारी डलमऊ ने बिना कुछ सोचे समझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए शिक्षक को मारना शुरू कर दिया और गाड़ी में जबरन तीन घंटे तक बैठाये रखा। सैकड़ों लोगों के समक्ष घटी घटना का वीडियो पूरे जनपद व प्रदेश स्तर पर वायरल हुआ। इलेक्ट्रानिक मीडिया व प्रिन्ट मीडिया ने उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी की तानाशाही व निरंकुश कार्यशैली को उजागर किया है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि इस प्रकरण से समस्त शिक्षकों में व्यापक आक्रोश है। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी है कि एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर प्रशासनिक कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में हजारों शिक्षकों के साथ विरोध प्रदर्शन करेगा।