रायबरेली। पांच राज्यों में करारी शिकस्त खाने के बाद कांग्रेस को उसके गढ़ में घेरने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रैली स्थल पर तमाम खाली कुर्सियों का भी सामना करना पड़ा। निद्र्दारित कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल की अधिकतर कुर्सियां खाली होने की वजह से प्रधानमंत्री काफी देर से पहुंचे। विलम्ब से पहुंचने के बाद भी काफी कुर्सियां खाली रहीं। कुर्सियों के खालीपन ने भाजपाईयों की चेहरे पर झुर्रियां डाल दीं। यहां उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के गढ़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के सियासी जंग का ऐलान भी करने आये थे। फिलहाल काफी बड़े पैमाने पर कुर्सियों के खाली होने से ऐलान-ए-जंग पूरी तरह से सफल नहीं हो सका। उधर कांग्रेसी खेमा रैली में आशा के अनुरूप भीड़ न जुड़ने की वजह से काफी उत्साहित है। यहां यह भी गौरतलब है कि मोदी के दौरे के बाद लाखों की भीड़ का दावा करने वाले जिले के कुछ नेताओं की क्लास भी भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष लगेगी।