हवन-पूजन से हुआ रायबरेली महोत्सव का आगाज

108

रायबरेली। नृत्य-नाटिका के साथ कला, शिल्प, संस्कृति के अनूठे समागम ‘रायबरेली महोत्सव’ का हवन-पूजन के साथ परंपरागत तरीके से आगाज हो गया। उल्लेखनीय है कि यह जिले का एकमात्र महोत्सव जो प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में रायबरेली के जीआईसी मैदान में होता है। महोत्सव समिति के सचिव मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव पांच जनवरी 2019 तक निरंतर चलेगा और 21 दिसंबर से लगभग प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को विराट कवि सम्मेलन शाम चार बजे से प्रारंभ होगा। इस कवि सम्मेलन का संयोजन युवा कवि उत्कर्ष उत्तम कर रहे हैं। इसमें प्रदेश के अनेक जनपदों से आए हुए कवि काव्य पाठ करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस महोत्सव में किसी प्रकार की कोई एंट्री फीस नहीं ली जाती। प्रवेश पूर्णत: निशुल्क है। अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अनुभव कक्कड़ ने महोत्सव समिति को बधाई दी और कहा कि प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का काम रायबरेली महोत्सव में किया जाता है। अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए ऐसे आयोजन हर जगह होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जहां व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा देता है। वहीं लोगों को प्रदेश की कारीगरी और बहुप्रसिद्ध चीजों परिचित कराता है। इस दौरान मुख्य रूप से महोत्सव संयोजक विजय यादव, व्यवस्थापक राकेश गुप्ता, राजू भाई, मीडिया प्रभारी अजय टैगोर, विपिन दिक्षित, पुनीत श्रीवास्तव, आशीष पाठक एवं, इमरान, प्रेमचन्द्र गुप्ता, डॉ. अजय यादव, जगदेव प्रसाद, सरोज शुक्ल, जय कुमार शर्मा, अमित मौर्य (अन्नू) शामिल रहे।

Previous articleजिपं सदस्य के परिजनों पर कातिलाना हमला
Next articleडॉ. रश्मि शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि