बच्चों की गुणात्मक प्रतिभा विद्यालय सफलता का प्रमाण : मुख्य अतिथि
रायबरेली। अंग्रेजी माध्यम से संचालित एसजेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक जलसा विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में राजर्शी शुक्ला एचजेएस और कमिशनर मनरेगा योगेश कुमार के साथ-साथ चीफ गार्जियन एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. राजेश प्रजापति तथा विद्यालय प्रबंधतंत्र की ओर से प्रबंध-निदेशक रमेश बहादुर सिंह जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती को माल्यार्पण के साथ किया। साथ ही बाबू करन बहादुर सिंह, पूर्व प्रबंधिका स्व. मधू लता सिंह व स्व. शकुंतला सिंह के तैलचित्र पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. बीना तिवारी ने सत्र 2018-19 में विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आए सभी आगंतुकों, अतिथियों, अभिभावकों व बच्चों स्वागत किया। दूसरे पायदान में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हनुमान चालिसा, मोगली, सेव रीवर, मंगल पाण्डेय, नौरस, अभिभावकों की अपेक्षा व सच्चाई पर-ड्रामा आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कहा एसजेएस पब्लिक स्कूल की गुणात्मक प्रतिभा व उसकी प्रगति विद्यालय की सफलता की दास्तां बयां कर रही है। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों व बच्चों की क्षमता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह व उनकी टीम को भी बधाई दी। विद्यालय की गुणवत्ता नीति निर्धारण व भविष्य की रणनीति पर, हर पहलुओं पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह ने अभिभावकों व बच्चों से बताया कि एसजेएस पब्लिक स्कूल अभिभावकों की हर कसौटी पर खरा उतरा है और भविष्य में भी खरा उतरेगा। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना व हर प्रतियोगिताओं के लिए उत्साहित करना होता है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध-निदेशक ने खुले मंच से 10 भाग्यशाली जिज्ञासु वक्ताओं के विचारों को सुना और उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। विद्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना व हर प्रतियोगिताओं के लिए उत्साहित करना रहता है। सेकण्डरी विंग (कक्षा 10), सीनियर सेकण्डरी विंग (कक्षा 12) के मेधावी व मेरिट में आए प्रतिभावान छात्रों के अभिभावकों को बहुमूल्य पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत व स मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12 के होनहार छात्रा तविसा श्रीवास्तव, पलक अग्रवाल व आयुशी सिंह व कक्षा 10 की होनहार अंजली मिश्रा, आदित्य मौर्या व ज्योति सिंह आदि छात्र-छात्राओं को बुहमूल्य पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सजाने व संवारने व साकार रूप देने में विवेक प्रजापति के अलावां विनय श्रीवास्तव, रजनी, अमिता श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, मृदुला श्रीवास्तव, कामायनी, सिम्मी, बजमरा, अमिता सिंह, सावन, पामा मलिक, पूनम सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, सुमन स्वरूप, खालिद, मंजित कौर, प्रिया सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रबंधतंत्र की ओर से प्रशासनिक सचिव अग्रज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित दिया। इस दौरान तमाम गणमान्य लोगों के साथ-साथ एसजेएस की सभी शाखाओं के प्रिंसिपल मौजूद रहे। विद्यालय की ओर से सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।