एमएलसी ने महराजगंज व शिवगढ़ में किया भूमि पूजन
कांग्रेस ने अब तक केवल जिले की जनता को ठगा है : दिनेश सिंह
महराजगंज/शिवगढ़ (रायबरेली)। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के 94वें जन्म दिवस पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र को जिला पंचायत से सौगात देते हुए कांजी हाउस का भूमि पूजन महराजगंज के मोन गांव के पूरे बखतखेरा में किया। इस दौरान एलएलसी ने जनसभा को भी सम्बोधित किया। अपनी कथनी और करनी के लिए जनता के दिलों मे घर कर चुके एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की इस सौगात को मूर्ति रूप होता देख सैकड़ों की संख्या में जनमानस भू पूजन सभा स्थल पर उपस्थित रहा।
इस दौरान एलएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ राष्ट्र की समस्याओं को दूर करने को दिन रात एक किए है। वहीं रायबरेली को पिकनिक स्पाट समझने वाला गांधी परिवार चुनाव के दौरान भावनात्मक रिश्ता जोडऩे का ढोंग करता है। एमएलसी ने कहा कि वीवीआईपी जिले के नाम पर जनता को बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर रख अब तक ठगा जाता रहा है, जिस पर अपने हक की लड़ाई लडऩे एवं कांग्रेस मुक्त रायबरेली को लेकर जिले का युवा, किसान, व्यापारी सहित आम आदमी संकल्पित है। 28 लाख की लागत से बनने वाले कांजी हाऊस में एक हजार जानवरों के बांधने सहित गोशाला, चारागाह आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जिपंस रविराज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि माताफेर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवम तिवारी, गुड्डू सिंह बेलवा प्रधान, राजकुमार सिंह मोगा, जीत बहादुर सिंह, डब्बू सिंह, हरिनाथ सिंह, राम समुझ सिंह, मनोज सिंह, राम लखन सिंह, अनिल कुमार सिंह, राम करन सिंह, पंकज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शिवगढ़ संवाददाता के अनुसार (रायबरेली) जिले के किसानों की ज्वलंत समस्या छुट्टा पशुओं की समस्या का निदान सांसद सोनिया गांधी को गौशाला बनवाकर करना चाहिए था किंतु जनपद वासियों के स्वाभिमान के साथ इमोशनल ड्रामा करने वाले गांधी परिवार ने यह कार्य नहीं किया। उक्त उद्गार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के शिवगढ़ क्षेत्र में पहली गौशाला का भूमि पूजन करते समय जड़ावगंज में व्यक्त किए। दिनेश सिंह ने कहा कि 28 लाख की लागत से जिले के सभी 18 ब्लॉकों में किसानों की सबसे महत्वपूर्ण समस्या छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए गौशाला का निर्माण जिला पंचायत निधि से किया जा रहा है। गौशाला में समरसेबल पंप, टीन सेट, विद्युत कनेक्शन, चारा काटने की मशीन, चराही, पानी पीने के लिए ट्रैंक बनवाए जाऐंगे। दिनेश प्रताप सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी 15 वर्षों से यहां की सांसद हैं किंतु उन्होंने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जिला पंचायत निधि में इतना धन नहीं है किन्तु फिर भी सडक़ों का कार्य रोक करके किसानों की समस्या का त्वरित निदान करने के लिए जनहित में 18 ब्लॉकों में 18 गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक गौशाला में दो संविदा कर्मचारी भी रखे जाएंगे जिनका 8000 रुपए मानदेय होगा और मवेशियों को रहने के लिए 1000 क्षमता का यह गौशाला बनाया जाएगा। एमएलसी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की धरती नही है यह वीरा पासी, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, राणा बेनी माधव, महर्षि जन्दग्नि, गोकर्ण ऋषि, गर्ग ऋषि, आस्तिक मुनि की धरती है। गांधी परिवार रायबरेली का नेता हो सकता है जिसने अपने निजी स्वार्थ के लिए जनपदवासियों के साथ गांधी परिवार की धरती कहकर स्वाभिमान के साथ इमोशनली खिलवाड़ किया है। इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान पड़रिया रामराज सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा, नंदकिशोर तिवारी, विष्णु कुमार गोस्वामी, प्रदीप सिंह, रमेश सिंह, शिवपल्टन द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, रामप्रकाश अवस्थी, राज कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे। संचालन ललन सिंह ने किया।