हरचंदपुर (रायबरेली)। डीएम तथा सीएमओ ने सीएचसी का दोपहर बाद आकस्मिक निरीक्षण किया। मरीजों ने डाक्टरों द्वारा बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत की जिस पर डीएम ने नाराजगी कड़ी जताई। डीएम संजय कुमार खत्री ने सीएमओ डा. डीके सिंह के साथ है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डीएम ने ओपीडी पैथोलॉजी के अलावा लेबर रूम को देखा। लेबर रूम की साफ-सफाई के आवश्यक निर्देश दिए हैं। अधीक्षक डा. एपी सिंह को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दिए जाने के निर्देश दिए। इसी बीच छतैया गांव से अपना इलाज कराने आए राहुल कुमार पुत्र दशरथ ने डीएम से शिकायत की डॉक्टरों द्वारा महंगी-महंगी दवाई बाहर से लिख दी गई है। जिन्हें खरीदने में वह असमर्थ है। राहुल की शिकायत पर डीएम ने डाक्टरों को बाहर से दवाएं ना लिखने की सख्त हिदायत और कहा कि किसी भी हाल में दबाएं बाहर से ना लिखी जाए। सीएचसी से निकल डीएम थाने पहुंचे। कार्यालय का भ्रमण कर वापस चले गए।