राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये: डीएम

101

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने निर्देश दिये हैं कि मुख्यदेय एवं विविध देय की राजस्व वसूली के साथ ही राजस्व वादों के भी निस्तारण में अपेक्षित प्रगति लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ठण्ड को देखते हुए सभी तहसीलदार एव एसडीएम अपने क्षेत्रों को घुमकर देखे व कोई भी पात्र व्यक्ति कम्बल आदि से वंचित न रहे। इसके अलावा अलावां रैन बसेरा आदि की व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रखें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति ने बचत भवन के सभागार में कर करेत्तर राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये सभी एसडीएम तहसीलदारों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस एवं तहसील दिवसों के प्रकरणों के निस्तारण को गंभीरता से लेकर निस्तारण कर लम्बित की संख्या शून्य करें। मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकार की लाभपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक फीड कराकर नियामानुसार करें। अविवादित वरासत की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वरासत के प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व वादों का निस्तारण नियामानुसार करें। समीक्षा बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समीक्षा बैठक में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही करें। बैठक में विद्युत, स्वास्थ कार्यो सहित कई विभागों के राजस्व वृद्धि के कार्यो पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस मौके पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, वाणिज्यकर विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous article‘खेलो इंडिया’ में खेलेंगी गांव की होनहार बेटियां
Next articleगांधी परिवार ने लोगों के स्वाभिमान व संस्कृति को कुचला: एमएलसी