महराजगंज (रायबरेली)। ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से भीषण ठंड के मौसम में मऊ ग्राम सभा सहित संपूर्ण विकास खंड में हजारों कंबल वितरित किया जाता है। जिसके चलते इस वर्ष भी शुरू हुई शुरुआती ठंड में ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने काफी जोश और खरोश के साथ मऊ ग्राम सभा के तीन गांवों में कंबल वितरण किया। ब्लाक प्रमुख ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार व विकास पुरुष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बछरावां विधान सभा के विकास पुरुष विधायक रामनरेश रावत द्वारा संपूर्ण विकास खंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। जिसके चलते संपूर्ण विकास खंड के गरीब, दिव्यांग, असहाय तथा निर्धन व्यक्तियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विकास खंड क्षेत्र की जनता से उनका वर्षों पुराना रिश्ता रहा है तथा वे क्षेत्र की जनता की एक आवाज पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं। मऊ ग्राम सभा उनकी कर्मभूमि है। कंबल वितरण कार्यक्रम हो, चाहे गरीबों को आवास देने का काम हो, वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पेंशन बनवाने का काम हो, चाहे ग्राम सभा की जनता को रोजगार देने का काम हो, चाहे गरीब, निर्धन लोगों को समय-समय पर आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम हो, उनके द्वारा समय-समय पर किया जाता है। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह उर्फ भुल्लर सिंह, भोलू सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह, सतीश सिंह, शुभांशु सिंह, संतोष सिंह, आशीष सिंह, मालाबार यादव, मनोज, बहादुर, राज बहादुर, बाबू तथा सैकड़ों पात्र लाभार्थी मौजूद रहे।