शिवगढ़ क्षेत्र के पिंड़ौली कोटेदार पर घटतौली करने, कई महीनों का राशन न देने एवं बात बात पर झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए कार्ड धारकों ने हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने प्रकरण की जांच कर कोटेदार को दंडित कराए जाने की मांग की है ।
गौरतलब हो कि विकास क्षेत्र शिवगढ़ के डिंडोली गांव में पात्र गृहस्थी के 504 कार्ड धारक एवं अंत्योदय के 53 कार्ड धारक हैं नियमानुसार प्रत्येक यूनिट पर 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाने का नियम है परंतु मवैया की राम दुलारी पत्नी राजेश ने बताया कि उन्हें हर महीने बड़ी मुश्किल से 35 किलो राशन की जगह 30 किलो राशन ही दिया जा रहा है । फूलमती पत्नी राम अवतार ने बताया कि पिछले कई महीनों से कोटेदार ने राशन नहीं दिया, रामादेवी पत्नी मिश्री ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया कहा दबंग कोटेदार बात बात पर झगड़ने लगता है । ग्रामीणों ने बताया कि कोटा अमर सिंह के नाम है परंतु संजय वर्मा ही कोटे का संचालन करते हैं । जो गरीबों के हक पर दिन दहाड़े डाका डाल रहे है । आरोप है कि 6 महीने से उसने कार्ड धारकों को राशन ही नहीं दिया । कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि हर माह हर कार्ड धारक से पांच-पांच किलो राशन काट कर उन्हें कम दिया जा रहा है । उधर कोटेदार संजय ने फोन पर आरोपों को खारिज किया कहा सब ठीक है। सप्लाई इंस्पेक्टर मोहिद्दीन सिद्दीकी ने फोन पर कहा कि मामला गंभीर है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।