सताँव (रायबरेली)। सतांव के खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने कहाकि आजादी के आन्दोलन से जुड़ा रहा प्रत्येक सिपाही वन्दनीय, पूज्यनीय व स्मरणीय है। उन्होंने सेनानियों के अप्रतिम योगदान के लिए उन्हें जीवन्त बनाये रखने पर जोर दिया। बीडीओ ने कोन्सा ग्राम पंचायत में शहीदों व सेनानियों की याद में एक शहीद स्मारक बनाये जाने पर जोर दिया। खंड विकास अधिकारी रविवार को कोन्सा ग्राम के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माता प्रसाद मिश्र की स्मृति में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर रहे थे। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पं. नेहरू के परम मित्र माता प्रसाद मिश्र की स्मृति में रविवार को कोन्सा ग्राम पंचायत के खगियाखेरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के अलावां वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व समाजसेवी सत्य प्रकाश पांडेय ने भी सम्बोधित किया। श्री पांडेय ने भी कोन्सा क्षेत्र में शहीदों व सेनानियों की स्मृति में एक स्मारक की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि यदि स्मारक बनाया जायेगा तो उसमें शिलालेख वे स्वयं बनवायेंगे। कोन्सा प्रधान प्रतिनिधि तिलक सिंह ने अपने सम्बोधन में उम्मीद जाहिर की कि स्मारक अगले वर्ष बनकर तैयार हो जायेगा। स्व. माता प्रसाद मिश्र के प्रपौत्र अमित व अनुराग मिश्र ने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इससे पूर्व आमंत्रित अतिथियों ने स्व. माता प्रसाद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।