जगतपुर पुलिस ने किया नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़

571

भारी मात्रा में नकली शराब की पेटियां और बनाने के उपकरण बरामद
रायबरेली। जगतपुर पुलिस ने क्षेत्र में चल रहा है अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक अवैध शराब की फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रिट, चार बोरी प्लास्टिक सीसी के ढक्कन, एक किलो यूरिया खाद, फर्जी रैपर व होलोग्राम और एक बिना नंबर की कार बरामद की है। जगतपुर पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान अवैध शराब के इस गोरखधंधे का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जगतपुर पुलिस अपराध नियंत्रण और संदिग्धों की चेकिंग में विश्वनाथगंज बाजार में घूम रही थी तभी उसे मुखबिर से सूचना मिली की गदागंज की तरफ से सफेद रंग की बिना नंबर की कार अवैध शराब लेकर आ रही है। पुलिस ने मुखबिर की शिनाख्त वाली कार को रोकने का इशारा किया तो कार में बैठे लोग कार छोड़कर भागने लगे। यही नहीं भाग रहे अभियक्तों में से किसी ने पुलिस से बचने के लिए तमंचे से फायर भी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दौड़ाकर भाग रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक ने अपना नाम रामजी जायसवाल पुत्र राम लखन निवासी रघुनाथगंज थाना लालगंज दूसरे ने प्रदीप मौर्य पुत्र महादेव निवासी स्टेशन रोड और तीसरे ने अपना नाम उमेश जायसवाल पुत्र लालमणि निवासी जवाहर बिहार कालोनी मलिकमऊ थाना कोतवाली नगर रायबरेली बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास दो अवैध तमंचे जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछतांछ के दौरान प्रदीप मौर्य ने पुलिस को बताया कि वह और उनका भाई लल्ला उर्फ प्रमोद मौर्य पुत्र महादेव मौर्य नकली अवैध शराब का कारोबार करता है। प्रदीप मौर्य की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारक वहां से शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, चार बोरी खाली प्लास्टिक की शीषियांे के ढक्कन, 20 लीटर स्प्रिट, 19 पेटी अवैध शराब, फर्जी रैपर, शराब मिश्रण वाले तीन अवैध टीन आदि बरामद हुआ है। इससे पहले पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 22 पेटी शराब जिसकी प्रत्येक पेटी में 200 एमएल वाली 45 शीषियां पुलिस ने बरामद की हैं। एसपी ने बताया कि मामले में लल्ला उर्फ प्रमोद मौर्य पुत्र महादेव मौर्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम की सराहना की। इस खुलासे में जगतपुर कोतवाल बृजमोहन, उप निरीक्षक आरपी प्रेमी, उपनिरीक्षक रामचंद्र, आरक्षी विनय शुक्ला, रजनीश कुमार, राहुल कुमार और आरक्षी चालक मनोज दुबे की अहम भूमिका रही।

अपराध ब्यूरो, KTNN

Previous articleअंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है सरकार: टंडन
Next article15 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार