अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है सरकार: टंडन

121

लखनऊ। रानी अहिल्याबाई नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इन्दिरा नगर का लोकार्पण मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा आशुतोष टंडन ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबसे गरीबों में अंतिम व्यक्ति तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। मंत्री ने कहा कि गरीबों को सस्ता एवं मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में भारत के 10 करोड़ परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष चुने हुए अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का अभी आगे और विस्तार किए जाने की संभावना है। मंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इतने सुदूर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय बनाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। इस अवसर पर मंत्री ने रानी अहिल्याबाई, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, महात्मा गांधी तथा डाक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि अटल जी ने लखनऊ के विकास के लिए बहुत काम किया और उनकी प्रेरणा से ही हम चिकित्सा सुविधाओं को जन-जन तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मंत्री ने चिकित्सालय में लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इस प्रदर्शनी में आयुष्मान भारत, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, तथा एनसीडी के स्टाल भी लगाए गये थे। मंत्री का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहाकि मंत्री की प्रेरणा से उनके विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस चिकित्सालय का लोकार्पण किया जा रहा है। यह भवन डूडा द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस चिकित्सालय की एक विशेषता यह है कि यहां पर सायंकालीन ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस चिकित्सालय में एक महिला चिकित्सा अधिकारी, एक अंशकालिक पुरुष चिकित्सा अधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, पांच एएनएम, दो स्टाफ नर्स, एक वार्ड ब्वाय, एक वार्ड आया तथा एक स्वीपर कम चैकीदार की नियुक्ति की गई है। चिकित्सालय में नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। यहां प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण भी किया जा सकेगा। कार्यक्रम में सभासद राम कुमार वर्मा, महानिदेशक परिवार कल्याण डाॅ. नीना गुप्ता, बलरामपुर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके सक्सेना, संयुक्त निदेशक डा. एसके रावत डाक्टर एसके रावत, एसीएमओ डा. डीके बाजपेई, डाक्टर सईद अहमद, डाक्टर अजय राजा, डा. आरके चैधरी, डा. अनूप श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीके सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी डा. पीके अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केपी त्रिपाठी, डा. वाई सिंह, डा. एके दीक्षित तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शैलेंद्र गुप्ता, सौरभ माथुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर एसके सक्सेना ने किया।

लखनऊ से प्रमोद राही की रिपोर्ट

Previous articleहाईवे पर रखा केक फिर पिस्टल की गोली से उड़ाकर किया बर्थडे सेलिब्रेशन:मेरठ
Next articleजगतपुर पुलिस ने किया नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़