दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

172
Raebareli News : सड़क हादसे के बाद लगे जाम को खोलवाते शिवगढ़ थाना प्रभारी श्रीराम
सड़क हादसे के बाद लगे जाम को खोलवाते शिवगढ़ थाना प्रभारी श्रीराम

रेडिएटर में पानी डालते समय हुआ हादसा, दो घंटे जाम रहा बांदा-बहराइच हाइवे
शिवगढ़ (रायबरेली)। खड़े ट्रक के रेडिएटर में पानी डाल रहे ट्रक चालक को सामने से आए दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। जहां दूसरे ट्रक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी पुल के पास की है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने काफी मेहनत के बाद जाम बहाल कराया।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को प्रातः करीब 7 बजे ट्रक संख्या यूपी-41 टी-2361 हैदरगढ़ की ओर बछरावां की ओर जा रहा था तभी ट्रक का इंजन हीट बताने पर ट्रक चालक मोहम्मद रईस (25) पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी जैदपुर जनपद बाराबंकी ट्रक को एक साइड में खड़ा करके रेडिएटर में पानी डालने लगा। उधर बछरावां की ओर से आ रहे मौरंग से ओवरलोड ट्रक संख्या यूपी-41 एटी-2961 ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर रेडिएटर में पानी डाल रहे ट्रक चालक मोहम्मद रईस की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ओवरलोड ट्रक का चालक राजकमल (30) पुत्र शिवबहादुर निवासी घोसियामऊ सुबेहा जनपद बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर आनन-फानन में मय फोर्स के पहुंचे शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम, एसआई वीर सिंह, आरपी वर्मा, अर्जुन राजपूत, हेड कांस्टेबल तौसीफ खां, पीएस यादव ने घायल ट्रक चालक राजकमल को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। जहां ट्रक चालक राजकमल कि हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहीं मृतक मोहम्मद रईस के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक मोहम्मद रईस की मौत से मृतक की पत्नी अफसाना बानो (23) पुत्री अल्फिसा (5), पुत्र हाफिल (2) का रो-रो कर बुरा हाल है। ट्रक चालक रईस की मौत से पत्नी अफसाना बानो के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाईवे पर हृदय विदारक हादसे की खबर सुनते ही ग्रामीणों का मजमा लग गया। हाईवे पर एक साइड में ट्रक के नीचे मृतक का शव फंसा होने व दूसरी साइड दुर्घटना को अंजाम देने वाला दूसरा ओवरलोड ट्रक खड़ा होने के चलते बांदा- बहराइच हाईवे पर दो घंटे तक जाम रहा। जिसे पुलिस ने किसी तरह बहाल कराया गया।

Previous articleपांच मिनट खत्म होने वाला लालीपाॅप नहीं है सवर्ण आरक्षण : बजृेश पाठक
Next articleकांग्रेसी को पितृशोक