महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के मुरैनी गांव में शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कांग्रेस जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बछरावां विधान सभा प्रभारी मनोज यादव एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा रहे।
कार्यक्रम के दौरान कृपाशंकर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की केन्द्र सरकार रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार कर रही। जहां कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जनता के सुख-दु:ख को ध्यान में रखते हुए एम्स दिया जिसमे 930 बेड की जगह 600 बेड की व्यवस्था कर मोदी सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा। वहीं बछरावां विधान सभा के प्रभारी मनोज यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी सरकार ने सिर्फ जनता को छला है। मोदी सरकार में दाता (राम), मतदाता, अन्नदाता तीनों से कुछ लेना देना नहीं। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की माल्या, नीरव और मेहुल चौकसी हजारों करोड़ की चोरी करके देश से फरार हो गया और देश का चौकीदार सोता रहा। इस दौरान मुरैनी ग्रामसभा अध्यक्ष भगवान त्यागी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान साहब शरण पासी, राजकुमार लोधी, छेदीलाल, राजकुमार, मऊ न्याय पंचायत अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, राहुल सिंह, रितेश द्विवेदी, हिमांशु सिंह, रमाकांत शुक्ला, राम सिंह, केतार सिंह, जीतू पंडित, कमला कान्त पाण्डेय, नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, प्रिंसू वैश्य, जैनुलआब्दीन सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।