दिलों को जोड़ने के लिए आवश्यक होते हैं समरसता पूर्ण आयोजन : मनोज पांडे

209
रिफॉर्म क्लब में आयोजित समरसता भोज व सम्मान समारोह में हर क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
रायबरेली। पूर्व कैबिनेट मंत्री ऊंचाहार के सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे द्वारा स्थानीय रिफार्म क्लब में एक समरसता भोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरन भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज से आध्यात्मिक भजन गाकर माहौल को भक्ति में वातावरण से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में हर क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे व उनके अनुज डॉक्टर अमिताभ पांडे (रिंकू भैया) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि आज हम भले ही सपा में हो, कोई बसपा में हो, कोई भाजपा में हो और कोई कांग्रेस में हो लेकिन सबसे पहले मनुष्य हैं। आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे तथा हमारे अंदर की मनुष्यता बरकरार रहे इसके लिए इस तरह के समरसता पूर्ण आयोजन आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ में आदमी को आदमी से बात करने तक का समय नहीं है, संवादहीनता के चलते रिश्तो में दरार और खटास पैदा हो रही है। ऐसे में एक आयोजन जिसमें हम अपने सभी साथियों से एक साथ मिल बैठकर बात कर सकते हैं उनका हालचाल जान सकते हैं अत्यंत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। युवा नेता डॉक्टर अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू भैया ने कहा कि यह आयोजन दिलों को जोड़ने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हमारे जनपद के लोग दिन-रात मेहनत करके रायबरेली का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में हमारी है नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समाज के ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो चिकित्सा, साहित्य, न्याय और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से जनपद को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहेंगे। बछरावां के भाजपा विधायक राम नरेश रावत और श्रेणी के भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह इस आयोजन के लिए डॉक्टर मनोज कुमार पांडे को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की। पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां वरिष्ठ पत्रकार प्रेम नारायण द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्र (बच्चा दादा), डॉ मधुसूदन मिश्र, अशोक शर्मा, गौरव अवस्थी, राजेश मिश्र, शिव मनोहर पांडे सहित दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित किया गया वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए जिला चिकित्सालय के डॉ बीरबल, डॉक्टर सलीम, सिमहैंस हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डॉक्टर मनीष सिंह चौहान सहित सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों को भी शाल ओढ़ाकर डॉ मनोज कुमार पांडे और उनके अनुज अमिताभ पांडे ने सम्मानित किया। इसके अलावा साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार जय चक्रवर्ती, हसन रायबरेलवी, विनोद सिंह गौर सहित दर्जनों साहित्यकारों का सम्मान हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता हितेंद्र बहादुर सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं को सम्मानित कर डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि वात कार्यों को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रहने वाले अधिवक्ता प्रणम्य है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत शुक्ला ने किया। इस मौके पर जहां भारी संख्या में शिक्षक संघ के नेता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ऊंचाहार विधानसभा के लोग मौजूद रहे वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Editor Desk 
Previous articleजीएसटी से अर्थदंड के साथ सजा का प्राविधान हटाने की मांग
Next articleभाजपा की कलह : अब वंदना कश्यप ने दर्जनों के साथ छोड़ी पार्टी