किसानों के लिए वितरण को आया सरकारी बीज डकार गए केंद्र प्रभारी

188

डलमऊ (रायबरेली)। विकासखंड दीन शाह गौरा में किसानों के लिए आए बीज को केंद्र प्रभारी ने दलालों के माध्यम से ऊंचे दामों में बेच दिया। जबकि कुछ किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बीज दिया गया विदित हो कि शासन द्वारा किसानों के लिए आए बीज में जमकर खेल किया गया है। विकासखंड दीन शाह गौरा में स्थापित कृषि सेवा केंद्र में शासन द्वारा चने की मिनी किट उपलब्ध कराई गई थी, जिसे किसानों में निशुल्क वितरण किया जाना था तथा 4 कुंतल चने का बीज भेजा गया जबकि उसका निर्धारित मूल्य ₹77.40 पैसा था किंतु, केंद्र प्रभारी ने इस बीज को किसानों को ना देकर दलालों के माध्यम से अधिक दामों पर बेच दिया। किसान धुन्नीीलाल प्रदीप सिंह राजकुमार मिश्रीलाल आदि का कहना है कि किसान केंद्र पर चने का बीज किसानों को वितरण के लिए आया था, जो केंद्र प्रभारी अतुल कुमार के द्वारा ₹90 प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया गया। जबकि उसका निर्धारित मूल्य ₹77. 40 पैसा था। किसानों को जानकारी तब हुई जब उनके खाते में निर्धारित रेट से पैसा आया। यह कोई नई बात नहीं है किसान केंद्रों पर किसानों के लिए आने वाले बीजों में केंद्र प्रभारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जबकि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शासन की मंशा को पलीता लगा रहे हैं किसानों का कहना है कि केंद्र का संचालन दलालों के माध्यम से किया जाता है। जिससे उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा वसूला जाता है। वहीं जब सोमवार को केंद्र की पड़ताल की गई तो केंद्र पर पूरे दिन ताला लटकता रहा। एसडीओ दीन शाह गौरा प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब इस बाबत केंद्र प्रभारी अतुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने अपना दुख दर्द बयां किया, उन्होंने बताया कि केंद्र पर जो भी बीज आता है उसका हिस्सा ऊपर के अधिकारियों को देना पड़ता है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबेखौफ चोरों के हौसले बुलंद मार्बल की दूकान से लाखों के पत्थर किए पार
Next articleजानिए कर्नाटक के सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी जिनके निधन पर तीन दिन के शोक का हुआ एलान