रायबरेली। राॅन्ग नम्बर से शुरू हुई लव स्टोरी का दुखद अंत उस समय हुआ। जब पुलिस ने पे्रमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरेनी थाना क्षेत्र की एक किशोरी के मोबाइल की काॅल सराहरनपुर जनपद के कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी निवासी अफसान उर्फ गुलकिशन पुत्र शकील को मोबाइल में जा पहुंची। अफसान फर्नीचर का कारीगर है। गलत नम्बर से पहुंची यह काॅल धीरे-धीरे प्यार की सही पटरी पर आ गई, और दोनों मोहब्बत करने लगे। प्रेम और ज्यादा परवान चढ़ा तो अफसान ने प्रेमिका को उसके घर से उड़ा दिया। दोनों काफी दिनांे तक केरल में रहे। उसके बाद मुम्बई को अपना आशियाना बनाया। मेहनत मजदूरी करके अफसान अपनी प्रेमिका को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहा था। प्रेमिका भी कच्ची उम्र के कारण कुछ समझने के बजाय प्रेमी के साथ खुश थी। दोनों प्रेमियों को यह नहीं पता था कि कानूनी बंदिशें उनका पीछा कर रही हैं। मामले में 4 सितम्बर 2018 को सरेनी थाने में पूरे पठकन मजरे गंेगासांे निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। इसी मुकदमें के कारण इन दोनों युगल प्रेमियों को लताश रही पुलिस आखिरकार विलेन बनकर अफसान और उस किशोरी की जिन्दगी में पहुंच गयी। पुलिस ने अफसान को किशोरी के नाबालिग होने के कारण बलात्कार और अपहरण के साथ-साथ पाॅस्को एक्ट की धारा में जेल भेज दिया। हालांकि जब पुलिस अधीक्षक ने प्रेमी अफसान को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया तो उसने प्रेम का अफसाना बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। उसने बताया कि वह सच्चा प्रेम करता है और प्रेमिका भी उसके साथ रहने का राजी है। फिलहाल इस प्रेम कहानी के चक्कर में अफसान को एक लम्बी जेल यात्रा करनी पड़ेगी।
क्राइम डेस्क