लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भागू खेड़ा गांव के पास बीते सोमवार को बाइक सवार दंपती व मासूम बेटे की सड़क पार कर रहे मवेशी से टकरा गए थे जिससे गंभीर रूप से घायलों को मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अनिल कुमार यादव (28) वर्ष को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाए बिना घर लेकर चले गए थे। सुबह होने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर 3:00 बजे के करीब परिजनों ने बनी को जाने वाली रोड पर शव रखकर सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग शुरू कर दी। मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंचे मोहनलालगंज तहसीलदार उमेश कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने परिवार को आर्थिक मदद देने के बात कही। मुआवजे के तौर पर परिवार को कृषि बीमा योजना के तौर पर सहायता प्रदान करने व रहने के लिए एक आवास देने की बात कही। विधायक अमरीश पुष्कर ने भी परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही तब जाकर परिजनों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार किया।
रिपोर्ट : प्रमोद राही