धूमधाम से मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

168

लखनऊ। निगोहा क्षेत्र के एसबीएम इंटर कॉलेज में बच्चों और शिक्षकों सहित विद्यालय परिसर में केक काटकर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का मनाया गया जन्मदिन ।आजादी के अगुआ की 23 जनवरी को प्रतिवर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस अवसर पर अमरेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को नेता सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया ।अमरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ विदेशों में जाकर आजाद हिंद फौज का गठन नेता सुभाष चंद्र बोस ने ही किया था और उनके अंदर देश के लिए मर मिटने का जज्बा था जो आज भी पढ़ने में सुनने में आता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के लिए महान प्रेरणादायक है इसलिए आज भी हर स्कूल कालेजो गैर सरकारी संगठनों व सरकारी संगठनों पर आज भी नेता सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है व उनकी तस्वीरें इसलिए लगाई जाती है ।वह आने वाले युवाओं को उनके ही रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिल सके साँई वृद्धा आश्रम सेवा संस्थान के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन हुअा।

संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर चौरसिया ने नेता जी के विचारों को विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि यदि नेताजी स्वतंत्रता के लिए अगवाई नहीं करते तो शायद देश आजाद नहीं होता ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को नमन करना चाहिए तथा उनके द्वारा देखे गए देशप्रेम की भक्ति में रहना चाहिए इस कार्यक्रम में भगवती प्रसाद कृष्णपाल शर्मा संजय आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : प्रमोद राही

Previous articleपुलिस की नाक के नीचे हर्ष फायरिंग, युवक घायल
Next articleबदला मौसम : बारिश के साथ कई जगह गिरे ओले