बोर्ड परीक्षा-2019 सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
रायबरेली। आगामी माह के पहले सप्ताह से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी सुचिता व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर के राजकीय इंटर कालेज एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इसमें जनपद के आला अधिकारियों के साथ केंद्र व्यवस्थापक, सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में तमाम कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि परीक्षा की सुचिता के साथ अगर किसी ने भी खिलवाड़ किया तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी और बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है।
जिलाधिकारी श्री खत्री ने कहा कि परीक्षार्थियों अगर नकल करते हुए पकड़ा जाए तो नियमानुसार कार्रवाई हो। लेकिन अगर परीक्षार्थी के अलावा कोई और नकल कराते हुए या कोई और असामाजिक कार्य करते हुए पकड़ा जाए तो उसके साथ पुलिस अपने तरीके से निपटे। किसी भी सूरत में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराना है। परीक्षा केंद्र के सौ मीटर का एरिया प्रतिबंधित एरिया होगा। आसपास की फोटो स्टेट, साइबर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा संपन्न कराने वाले स्टाफ निर्भीक होकर अपना कार्य करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक या किसी अध्यापक को धमकी देने की शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आया जाएगा। डीएम ने कक्ष निरीक्षकों की उपलब्धता के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ जगह क्षमता से अधिक परीक्षार्थी हैं वहां फर्नीचर बेंच या अन्य किसी भी प्रकार की जरूरत पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे करीब सभी केंद्रों पर लग गए हैं। यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरे का एक फोकस भारी भीड़ की तरफ भी हो तो बेहतर होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को देखते हुए रात के समय किसी भी सूरत में लाउडस्पीकर नहीं बचना चाहिए। सभी एसडीएम अनुमति देते वक्त इस बात का जिक्र जरूर करें कि रात के 10 बजे के बाद कहीं भी कोई भी लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। सभी थानाध्यक्ष भी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं की चेकिंग महिला स्टाफ ही करेगी। अच्छा होगा कि महिला स्टाफ पहले गेट पर ही चेकिंग कर लें, ताकि अंदर नकल सामग्री जा ही नहीं पावे। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापको को भरोसा दिलाया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की नजर रहेगी। असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में सक्रिय नहीं हो पाएंगे। परीक्षा को संपन्न कराने में जिनको जो जिम्मेदारी मिली है पूरी तरह निर्भीक होकर उसका निर्वहन करें। उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले या ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस सख्ती से निपटेगी। इससे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा की पूरी व्यवस्था से अवगत कराया। परीक्षा के नियम-कानूनों को बकायदा जानकारी दी। बैठक में एएसपी शषि शेखर सिंह, सभी सीओ, एसडीएम, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष बृजेष तिवारी के अलावा समस्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं अधिकारी मौजूद थे।