Asian Games 2018: स्वप्ना ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, नौकरी और 10 लाख रुपये का ईनाम देगी बंगाल सरकार

289
Swnpa Asian games 2018

स्वप्ना जब लौट कर आएंगी तब राज्य एथलेटिकस संघ चार सितंबर को उनका सम्मान समारोह आयोजित कराएगी।

इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 11वें दिन स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलान इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली हेप्टाथलान खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन को 10 लाख रुपये का ईनाम और नौकरी देने की घोषणा की है। स्वप्ना एशियाई खेलों में इस इवेंट में पदक जीतने वाले भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ के सचिव कमल मित्रा ने कहा, “राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने जलपाईगुड़ी स्थित स्वप्ना के घर का दौरा किया और उनकी मां की मुख्यमंत्री से बात करवाई। मुख्यमंत्री ने स्वप्ना को 10 लाख रुपये का ईनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।”

स्वप्ना जब लौट कर आएंगी तब राज्य एथलेटिकस संघ चार सितंबर को उनका सम्मान समारोह आयोजित कराएगी। स्वप्ना ने बुधवार को जाकार्त में हेप्टाथलान स्पर्धा में 6,026 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

Previous articleअमेरिका ने रूसी हथियार खरीदने को लेकर भारत को आगाह किया
Next articleAsian Games 2018: 4×400 रिले रेस में भारतीय महिला टीम ने जीता सोना, भारत के खाते में आया 13वां गोल्ड