इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 39 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बड़ा हमला किया है. उरी के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. बस में 20 से 25 जवान मौजूद थे. अब तक करीब 18 जवान शहीद हो चुके हैं. इन जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 39 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं