NTPC कॉलोनी के हर गेट पर लग गई यह तस्वीर और लिख दिया यह
ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी ऊंचाहार कॉलोनी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर क्षेत्रीय लोग काफी गुस्से में हैं । मामला कोतवाली क्षेत्र के पुरवारा बिकई का है जहां के रहने वाले चंद्रशेखर मौर्य पुत्र लाल मौर्य पूर्व प्रधान का फोटो एनटीपीसी कॉलोनी के सभी गेटों पर लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें फोटो के साथ साथ नीचे लिखा हुआ है कि इस व्यक्ति को एनटीपीसी के अंदर नहीं घुसने देना है। जब लोगों ने फोटो देखा तो यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। क्षेत्रीय लोग इस तरीके की एनटीपीसी सीआईएसफ द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से खफा है। उधर चंद्रशेखर मौर्य ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2019 को एनटीपीसी ऊंचाहार के सीआईएसफ में कार्यरत जवान के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल किया था और ऊंचाहार के ग्रामीणों के लिए एनटीपीसी से सड़क , 24 घंटे बिजली-पानी, स्टेडियम, अस्पताल, गाँव के सौंदर्यीकरण के लिए माँग किया था जिसकी वजह से एनटीपीसी के सीआईएसफ हमसे नाराज चल रहे हैं और उन्होंने मेरी फोटो को दिनाँक 23 अगस्त 2019 को एनटीपीसी कॉलोनी के समस्त गेटों पर चस्पा कर दिया है जो अभी तक लगा हुआ है, और उसमें लिखा है कि इस व्यक्ति को अंदर नहीं आने देना है आगे संस्थान शेखर मौर्य ने कहा की पूछना चाहता हूं एनटीपीसी के सीआईएसएफ एवं अधिकारी से कि किस कारण से मेरे फोटो को एनटीपीसी के गेटों पर लगाया गया है क्या मैं आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो भी वायरल नहीं कर सकता एनटीपीसी से सटे गांव की समस्याओं को नहीं उठा सकता ? गांव के लिए सुविधाएं नहीं मांग सकता ? क्या अभी भी हम लोग गुलाम बन रहेंगे क्या हमेशा इसी तरह आप लोग ग्रामीणों को डराते रहोगे मैंने जो ग्रामीणों की आवाज को उठाया क्या यही कारण है मेरे फोटो को गेटों पर लगाने का और उसमें लिखने का कि इस व्यक्ति को अंदर नहीं आने देना है फिलहाल इस मामले को लेकर क्षेत्र में माहौल गर्म बना हुआ है।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट