PWD विभाग की दबंगई खेत में खड़ी धान की फसल पर चलवाई जेसीबी किसानों में रोष

354

ऊँचाहार (रायबरेली)। एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार किसानों की आय दुगनी करने का दावा करती है और दूसरी तरफ सरकारी विभाग के ही अधिकारियों की वजह से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उनकी खेतों में लहलहा रही धान की फसलों को बिना किसी नोटिस के जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। यह ताजा मामला थाना कोतवाली ऊँचाहार क्षेत्र के भैसासुर सवैया का है जहां के रहने वाले राजेंद्र प्रताप सिंह ने तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर को शिकायती पत्र दिया और बताया कि उनकी भूमिधरी भूमि संख्या 756 / 0.972 भैसासुर सवैया के पास खड़ंजा किनारे है आज सुबह 8:00 बजे पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर आए और खेत में रोपी गई धान की फसल को खोदकर सड़क के किनारे रखने लगे। जिससे किसानों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। किसानों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के खुदाई की जा रही है। हम लोगों ने खून पसीना एक कर गर्मी के महीने में इतने महंगे बीज पानी खाद डालकर धान की रोपाई करवाई है, अब जब खेत में धान की फसल लहलहा है तब पीडब्ल्यूडी द्वारा खान खड़ी फसल की खुदाई की जा रही है । किसानों ने इसकी शिकायत तहसीलदार ऊँचाहार शालिनी सिंह तोमर से की उधर पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया कि सड़क का निर्माण का होना है इसीलिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल खुदाई कार्य को रोका जा रहा है, मामले को उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पीड़ित किसान महेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, अमृतलाल मौर्य, राजेंद्र प्रताप सिंह, मोतीलाल मौर्य, सुरेंद्र बहादुर सिंह ,संतलाल मौर्य आदि ने कहा की किसानों को सभी लोग परेशान करते हैं, एक तरफ छुट्टा जानवर से परेशान थे और अब बिना नोटिस के खुदाई हो रही है । अगर कुछ दिन पूर्व बता दिया गया होता तो हम लोग धान की रोपाई न करते।

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदुपट्टे से लटककर किशोरी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला
Next articleनगर पंचायत ऊँचाहार में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न