लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 15/5/19 से 25/5/19 तक आशियाना सेक्टर एच के आदर्श पब्लिक इण्टर कॉलेज में चल रहा था।पिछले 5 वर्षों की तरह इस बार भी अंश वेलफेयर फाउंडेशन के ये समर कैम्प निशुल्क ही था,इस कैम्प में 5 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया।
86 बच्चों ने कैम्प में पेंटिंग, मेहंदी, डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, यूज़ ऑफ वेस्ट मटेरिअल आदि चीज़े सीखी।
आज दिनांक 25/5/19 को कैम्प का समापन लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी के द्वारा हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में आज महापौर हमारे कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।व नन्हे मुन्ने बच्चो को अपने हाथों से स्मृति चिन्ह एवं प्राइज देकर उत्साहित किया व आशीर्वाद दिया।
महापौर ने संस्था की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना को कैम्प की सफलता के लिए बधाई दी, और बच्चो को उनकी रचनात्मकता और सुंदर नृत्य के लिए प्रशंसा की व उनको आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में कुलदीप सिंह,ब्रह्मा यादव, मधु कीर्ति,गणेश कुमार प्रेमवती यादव, ममता सिंह, वासु कुमार, अंकिता तिवारी, अमृत कौर,शालिनी श्रीवास्तव, नमिषा सिंह,आरती श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट