रायबरेली
एक ओर जहाँ समूचा विश्व कोरोना महामारी के आगे नतमस्तक हो रहा हैं, वहीं भारत में भी यह बीमारी तेजी से पैर पसारने लगा है। अब हम सब को और गंभीरता से लॉक डाउन का पालन करना पड़ेगा, इस जानकारी को साझा करते हुए सदर विधायक अदिति सिंह की छोटी बहन देवांशी सिंह ने जनता को कहा कि उन सबको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आज से शहर के गडरियन का पुरवा, देवानन्दपुर, बालापुर व नदी तीर मोहल्लों में विधायक अदिति सिंह की तरफ से जनता रोसई की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से आस- पास के हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अति गरीब जनता जिनके पास राशनकार्ड नही है उन लोगों को भी प्राथमिकता पर उनकी तरफ से राशन मुहैया कराया जा रहा है, जिसके क्रम में आज इन्दिरा नगर पुलिस चौकी के पास, साकेत नगर एवं करकटी मोहल्ले में राशन सामग्री के पैकेट वितरित कराये गयें हैं, जो कि अनवरत वितरित किए जायेंगे, जब तक लॉक डाउन की स्थिति में अपना शहर रहेगा। आज भ्रमण के दौरान पूर्व सदर विधायक स्व. अखिलेश सिंह की पत्नी वैशाली सिंह भी कल की भाँति अपनी छोटी बेटी के कंधे से कंधे मिलाते हुए जनसेवा के कार्य में बिना थके हुए लगी रहीं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट