महराजगंज (रायबरेली)। अयोध्या फैसला एवं बारा वफात पर क्षेत्र मे अमन शांति और सौहार्द बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने क़े उपलक्ष्य मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारी जनों एवं प्रबुद्ध वर्ग का अभिनन्दन समारोह एवं धन्यवाद बैठक कोतवाली परिसर मे आहूत हुई। कार्यक्रम का आयोजन कोतवाल लालचंद सरोज द्वारा आयोजित किया गया वही अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू एवं मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह रहे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कोतवाली लालचंद सरोज ने कहा की समाज एवं राष्ट्र को मजबूती एकता एवं भाई चारे से मिलती है । मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा की मजहब नही सिखाता, आपस मे बैर रखना और यह क्षेत्र हमेशा जिले मे आपसी सदभाव बनाए रखने को जाना जाता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभात साहू ने कहा की क्षेत्र मे अमन, शांति बनाए रखने एवं अपराधियों मे भय बनाए रखने को लेकर कोतवाल सहित पुलिस प्रशासन बधाई की पात्र है, यह पहला आयोजन है जिसमे जिम्मेदारी क़े निर्वहन क़े बाद जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा । इस दौरान प्रधान जय प्रकाश साहू, गुड्डू सिंह, जंगू यादव, उमेश कुमार ज्योंना,संतोष सिंह, राजू खां, हाजी जियाउल हक, सभासद नुरुल हसन, कौसर, अंकुर गुप्ता, विनीत वैश्य, अध्यक्ष व्यापार मंडल पवन साहू, श्री साई नाथ सेवा समिति अध्यक्ष सुनील मौर्य, विमल रस्तोगी, सुधीर साहू, फिरोज अहमद, जैनुल आबदीन, शारदा पांडेय, एसएसआई श्यामचंद्र यादव, उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला,अशोक कुमार, शुभम यादव सहित बीडीसी, कोटेदार, व्यापारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट