लालगंज.रायबरेली।देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कायर्क्रम के मौके पर लालगंज अमृत महोत्सव समिति के बैनर तले तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची। यात्रा के शुभारंभ से पहले मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक डा.अवधेश सिंह ने देश की आजादी में वीर सेनानियों के बालिदान को याद दिलाते हुए कहा कि 1857 की लड़ाई 1 लाख किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली थी। जिसमें दस लाख लोग बलिदान हुए थे। लेखक विलियम हारनई रिसक म्यूरिन ने अपनी डायरी में उल्लेख किया है कि उस समय किसी में हिम्मत नही थी अंग्रेजो से टक्कर ले सके। लेकिन भारतीयो ने लड़ाई छेड़ दी।झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने झांसी का किला बचाने से लेकर देश से अंग्रेजो को भगाने के लिए जो ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी वह आज भी यादगार है। यदि रानी लक्ष्मीबाई को थोड़ा और समय मिलता तो उसी समय अंग्रेजो की दासता से देश को आजादी मिल गई होती।उन्होने आजादी की लड़ाई में जहां राजा राव रामबख्श सिंह, राणा बेनीमाधव, राजा डल आदि के बलिदान को याद दिलाया वहीं लोगों में देश प्रेम व आजादी की लड़ाई में प्रतिभाग के लिए प्रेरित करने वाले भक्तिकाल के संत रामानंद, बल्लभाचार्य, संत रविदास, गुरूनानक,मीरा के योगदान को भी स्मरण किया।उन्होंने कहा कि 25 वर्ष बाद आजादी की स्वर्ण शताब्दी मनाए जाने से पहले अखंड भारत की पुनर्स्थापना को लेकर चिंतन की जरूरत है। तिरंगा यात्रा श्री गणेश इंटर कॉलेज खेल मैदान से बाबा बालेश्वर मंदिर तक यात्रा भ्रमण किया यात्रा मे जिसमें इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय ऐहार प्रथम व द्वितीय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया यात्रा से होते हुए वापस कायर्क्रम स्थल पहुंची।रास्ते में जगह जगह पर तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की गई। इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक अवधेश अमृत महोत्सव समिति के संयोजक सुशील शुक्ला,दीप प्रकाश शुक्ला राजेश फौजी प्रधान प्रतिनिधि ऐहार दीपक गुप्ता एडवोकेट,ओमकार यादव जिला मंत्री,रामविलास लोधी सेक्टर संयोजक,युवराज लोधी,लक्ष्मीशंकर तिवारी गिरीश शुक्ला धीरेंद्र मिश्रा राजेंद्र पाल लोग मौजूद रहे। शांति व्यवस्था को लेकर कोतवाली इंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ तिरंगा यात्रा के साथ चलते रहे।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट