आखिर इस अधिवक्ता ने क्यो प्रशासन को दी अपनी आत्महत्या करने की चेतावनी

249

महाराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव में दबंगई से जमीन पर क़ब्जा होने से परेशान अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक रायबरेली को जरिए पंजीकृत डाक से दिए गए प्राथना पत्र में अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने गांव के ही पवन श्रीवास्तव पुत्र महेश्वरी दयाल, अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र पवन कुमार व अन्य पर अनुसूचित जाति के सदस्यों क़ी मदद से भूमि पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि यह प्रकरण कई माह से लंबित है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रतिपक्षीगण के प्रभाव में आकर मामले का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिससें पीड़ित अधिवक्ता 03/08/2020 को थाना परिसर, तहसील परिसर, जिला कलेक्ट्रेट में से किसी एक जगह पर आत्महत्या के लिए विवश होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन क़ी होगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleऔर जब देर रात तड़ताडने लगी पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां
Next articleचार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,पति काट रहा थाने के चक्कर