आखिर क्यों उपभोक्ता ने ऊर्जा मंत्री को लिख डाला पत्र

199

लालगंज रायबरेली – लाक डाउन में घोर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता जिसको लेकर ऐहार गांव के पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ने ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा जी को पत्र एवम मेल करके बताया कि ज़िला राएबरेली के अंतर्गत ३३/११ के॰बी॰ लालगंज विद्युत केन्द्र से पोसित ११ के॰बी॰ मधुकरपुर फ़ीडर में अंधाधुँध विद्युत् कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हों गया हैं दिनभर शटडाउन बेरकडाउन के नाम पर कटौती होती हैं ॥ और फिर रोस्टिंग के नाम कटौती होती हे जेई साहब कभी भी फ़ोन रिसीव नहीं करते है ॥ पावर हाउस का सीयूजी नंबर भी नही रिसीव होता अगर मैन लाइन का तार कही टूट जाए तो लालगज पावर हाउस से ऐहार की दूरी कुल 6 किलोमीटर है गांव से किसी को भेजना पड़ता है तो पावर हाउस से लाइट काटी जाती है इससे गांव के लोगो की जान का भी खतरा है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleइप्सेफ के आवाह्न पर मोमबत्ती जला कर D A व 6 भत्तो में की गई कटौतियों का विरोध प्रदर्शन किया गया
Next articleआखिर उपजिलाधिकारी के नाम से कौन सा पत्र हो रहा है वायरल