रायबरेली। जहां एक ओर रेल मंत्रालय जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तरह तरह की योजना व उसके लाभ देने की बात कर रही है तो वही रायबरेली जिले के रेलवे स्टेशन में माजरा ही कुछ निकल कर सामने आया है जहां केंद्रीय विभागों में नोकरी करने वाले व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रेलवे विभाग के खिलाफ एक शिकायत पत्र देते हुए देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 14202 इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका रायबरेली स्टेशन से छूटने का समय 6:45 है लेकिन 1 महीने से ऊपर होने को है ट्रैन कभी समय से नही छोड़ी जाती है जिसके कारण अपने जाने वाले स्थानों पर नोकरी पेशा लोग व छात्र छात्राए अपने गन्तव्य तक सही समय पर नही पहुँच पाते है जिसकी वजह से या तो उनकी अपसेन्ट लगा दी जाती है या तो उनको मानसिक तनाव से झेलना पड़ता है जिसकी शिकायत हम यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को दी लेकिन उन्होंने शिकायत को रिसीव नही किया या आनाकानी करते है इससे ये साफ होता है कि कही न कही ये सारा मामला जानते है पर उसपर जानकर भी अनजान बने हुये है। यात्रियों ने साफ किया कि अगर इस पर अगर ध्यान न दिया गया तो इसकी शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट