लखनऊ। निगोहा क्षेत्र के उतरांवा गांव में मंगलवार से पशु आश्रय केन्द्र आवारा जानवरों के लिए खोल दिया गया है। 1.5 हेक्टेअर में फैले इस केन्द्र की अनुमानित पषुओ की संख्या करीब 500 से अधिक है। इस गांव तथा आसपास के किसान इस समस्या कि कितने परेषान थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन करीब 300 से अधिक जानवर किसानों ने इस केन्द्र में पहुचाये है। गांवो से 20-30 जानवरों की टोलियां लेकर किसानों ने मवेशियों को केन्द्र के अंदर किया है। वही, मवेशियों के पीने के पानी के लिए तालाब में पानी भी भराया गया है तथा पुआल की व्यवस्था भी की गयी है। पशुओं की देखरेख के लिए मंगलवार को डाॅक्टर भी पहुचे तथा बीमार मवेशियों तथा कुछ घायल जानवरों का इलाज भी किया गया। खण्ड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि आश्रय केन्द्र शुरू हो गया है। गाय और सांड़ को अलग-अलग रखनें की व्यवस्था के साथ ही मवेशियों की सहुलियत के लिए अन्य बिन्दुओं पर भी विचार किया जा रहा है।
प्रमोद राही की रिपोर्ट