सलोन (रायबरेली)। 9 सितंबर को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलोन बगहा में मोहर्रम के मौके पर विद्यालय परिसर में अध्यापको और छात्र-छात्राओं ने मिलकर मोहर्रम पर इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मिलकर झांकियां निकाली और छात्र-छात्राओं ने नौहा पढ़ा।जिसको सुनकर वहां पर उपस्थित लोगों की आंखों में आँसू आ गए।इसके अलावा बच्चों ने एक नाटिका प्रस्तुत कर सभी को धर्म और संप्रदाय में समानता रखने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कामाक्षा सिंह ने वहां पर उपस्थित लोगों और बच्चों को संबोधित करते हुए मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हसन और कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि आज से लगभग 1400 साल पहले मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाने के लिए अपने साथ-साथ 72 साथियों के साथ शहादत दे दी।उसी शहादत की याद में आज तक हर धर्म उनकी याद में ग़म मनाता है। उन्होंने बताया कर्बला का वाकिया दुनिया में इंसानियत का पैगाम देता है ।इमाम हुसैन ने कर्बला में बता दिया कि ज़ुल्म के आगे कभी सर नही झुकाना चाहे सर कटाना पड़े। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक असद महमूद, आशीष मिश्रा, अनीता मौर्या,रत्नेश कुमार, सुष्मिता, पूनम शुक्ला,मोहम्मद ताज,फातिमा सुल्ताना, अकील आयशा, सिद्धार्थ शुक्ला,राजीव श्रीवास्तव,मनोज कुमार, एवं समस्त विद्यालय परिसर परिवार उपस्थित रहा।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट