इस प्रधान के कार्यो के चारो ओर हो रही हैं चर्चा

116

महराजगंज रायबरेली
विकासखंड क्षेत्र क़े कुसढीसागर पुर ग्राम सभा में वृक्षों को हरियाली क़े दुश्मनों से बचाने एवं गांव की सुंदरता को बढ़ाने क़े प्रयास की चर्चा चहुंओर है, गांव ही नही अपितु क्षेत्र क़े लोगो द्वारा भी ऐसे कार्य की दिल खोल क़े तारीफ की जा रही।
बताते चले की क्षेत्र क़े कुसुढीसागर पुर प्रधान प्रति. एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी विनोद यादव द्वारा गांव क़े पेड़ो की शाखों का रंग रोगन निजी खर्चे से किया गया। कई रंगो में रंगे इन पेड़ो को देख बरबस ही नजर उन पर टिक जाती है। वही सभी पेड़ो की साज सज्जा होने से गांव की खूबसूरती भी देखते बनती है।इस बारे में पूछने पर प्रधान प्रति.विनोद यादव ने बताया की लखनऊ व दिल्ली भ्रमण क़े दौरान सरकारी खर्च पर ऐसे कार्य किए गए जिनसे प्रेरित होकर उन्होने गांव क़े पेड़ो की साज सज्जा करने की सोची उन्होने बताया की यह प्रयास हरियाली क़े प्रति लोगो का नजरिया बदलने को लेकर है। इसमे रंगो में दवा भी मिलाई गयी है जिससें पेड़ों को दीमक आदि से बचाया जा सके। अब रंग रोगन होने से रात में घना कोहरा होने क़े चलते एक्सीडेंट होने की संभावनाए भी कम होगी। जिससें पेड़ काटने से पहले इससे होने वाले लाभों से भी आम आदमी क़े अंदर जागरूकता आएगी। प्रधान प्रति. ने बताया की उनका मकसद आम जनमानस क़े सहयोग से सड़क क़े किनारे खड़े सभी पेड़ो को सुंदर बनाने व उनके देख रेख आदि की व्यवस्था करने की सोच है जिससें आने जाने वाले लोगो को सीख मिल सके।
अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleलोक जागरण मंच के बैनर तले संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Next articleभू माफियाओं से सरकारी भूमि मुक्त नहीं करा पा रहा राजस्व विभाग