रायबरेली-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से कांटा बाट माप विभाग द्वारा व्यापारियों के कांटा बांट आदि के सत्यापन का शिविर घंटाघर चौराहे पर लगाया गया।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि व्यापार बंधु की बैठकों में काफी समय से व्यापारी से कांटा बाट आदि की जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की जा रही थी, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कांटा बाट विभाग द्वारा मुख्य बाजार में पहला शिविर लगाया गया। जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि शिविर में सरकारी दर पर व्यापारियों के इलेक्ट्रॉनिक तराजू बांट आदि की मरम्मत व सत्यापन करके सील लगाई गई। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल एवं जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विभाग की सील लगी होने से अब ग्राहकों को उचित माप का सामान भी सुलभ होगा। जिला संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया की इसी प्रकार का एक और शिविर आगामी समय में फिर से लगाया जाएगा। कांटा बाट माप विभाग की ओर से वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान सुधीर कुमार एवं निरीक्षक संतेश्वर कुमार शाही ने व्यापार मंडल के प्रयास की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस शिविर में सैकड़ों व्यापारियों ने अपने-अपने तराजू सही करवाए।
प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम गुप्ता, शरद मल्होत्रा, जय नारायण गुप्ता, अनिल गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट