उन्नाव दुष्कर्म केस के पीड़ित के घर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

42

बछरावां (रायबरेली)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिन शनिवार को उन्नाव दुष्कर्म केस के पीड़ित के घर पहुंचकर आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि परिवार की इच्छा अनुसार शहर में घर, नौकरी व न्याय दिलाने के लिए सरकार से मांग करेंगे और यह मुद्दा पुरजोर तरीके से सदन में उठाया जाएगा। बेटियों और महिलाओं के लिए अब तक का सबसे खराब दौर है। आज हमने पीड़ित परिवार के दुख को समझने की कोशिश की है उनका घर देखकर कोई भी कह सकता है इससे अधिक गरीबी क्या होगी इस परिवार ने एक बहादुर बेटी को खोया है वह बेटी न्याय के लिए जा रही थी लेकिन पीड़ित को तब न्याय नहीं मिल पाया जब सरकार के संज्ञान में मामला था लेकिन सरकार उसे बचा नहीं सकी। हैदराबाद के बाद कहीं इतनी दुखद घटना हुई है तो वह उत्तर प्रदेश में हुई है। यह उदगार उन्नाव से लौटते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री ने बछरावां बाईपास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे आंकड़े खराब थे इसलिए हम सत्ता से चले गए, ढाई साल से अब भाजपा की सरकार है दूसरों के आंकड़े बताने की जगह अच्छा काम करना चाहिए केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार है। उन्होंने कहा कि हमें बताने की जरूरत नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने क्या किया। हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 लाइफ लाइन चलाई, अपराध को रोकने के लिए डायल 100 चालू किया और उन्होंने क्या किया डायल 100 को 112 कर दिया तो क्या उससे व्यवस्था बदल गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहां कि सरकार को पता था उसके स्वास्थ्य के बारे में उत्तर प्रदेश के विरोध ना हो इसलिए पीड़ित को दिल्ली भेजा गया था। आखिरी समय में पीड़ित जीना चाहती थी उसने यही कहा था कि मैं बच तो जाऊंगी। हमारी मांग है कि उसे न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह

Previous articleफ़ास्ट टैग की समय सीमा सरकार ने एक महीने और बढ़ाई, जान ले क्या है नए नियम
Next articleजूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चुनाव में सियाराम सोनकर बने ब्लाक अध्यक्ष