एक दूसरे से गले मिलकर सम्पन्न हुआ ईद का पर्व

265

परशदेपुर (रायबरेली)। बुधवार को ईद का पर्व एक दूसरे से गले मिलकर मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।बताते चले कि परशदेपुर की ईदगाह में मौलाना इस्लाम नदवी,जामा मस्जिद में मौलाना मोहम्मद यूनुस अंसारी,नुरानी मस्जिद में मौलाना ज़ैद नदवी, शिया समुदाय की मुस्तफा मस्जिद में मौलाना हैदर मेहदी करीमी ने ईद की नमाज़ अदा करवाई। नमाज़ के बाद लोगो ने एक-दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की बधाई दी। इस दौरान हिन्दू भाइयो ने भी ईद के दिन अपने मुस्लिम भाइयो को गले लग कर ईद की बधाई दी। लोगो के घरों में भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। ईदगाह में मौलाना इस्लाम नदवी ने नमाज़ के वक़्त ख़ुतबा देते हुए कहा कि इस अवसर पर ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को कोई तकलीफ हो।शिया समुदाय की मुस्तफा मस्जिद में मौलाना हैदर मेहदी करीमी ने ख़ुतबा देते हुए कहा कि इंसान के लिए हर वो दिन ईद का दिन है जिस दिन इंसान से कोई गुनाह न हो।इसलिए लोगो को गुनाहों से बचना चाहये और लोगों से मोहब्बत और आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहये।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिसकर्मी

ईद के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मुस्लिम इलाकों में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। ईदगाह में एसडीएम सलोन आशीष सिंह,अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला,चौकी प्रभारी नारायण कुशवाहा ने भी लोगो को ईद की बधाइयां दी।

सफाई विव्वस्था दिखाई दी चाक चौबंद
ईद का चांद दिखते ही नगर पंचायत ने सभी मस्जिदों और ईदगाह के आसपास और मस्जिदों की ओर जाने वाले रास्तो पर सफाई विव्वस्था का विशेष ध्यान रखा।इसके अलावा पूरे रास्ते और मस्जिद के आसपास चूने का छिड़काव किया गया।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleडीएम व एसपी ने शहर के विभिन्न वार्डों का किया औचक निरीक्षण
Next articleतीन माह से फरार चल  रहा 25000 हज़ार का इनामी मुजरिम चढ़ा पुलिस के हत्थे