एनसीसी कैडेटों ने अटल बिहारी बाजपेई एवं मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया

88

बछरावां रायबरेली-दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में एनसीसी कैडेटों ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई एवं महामना मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि “अटल जी राजनीति के अजातशत्रु एवं भारत के जीवंत इतिहास हैं। प्रखर वक्ता कवि होने के साथ साथ उन्होंने विश्व पटल पर भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र के रूप में भी स्थापित किया।
एनसीसी एएनओ डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव ने इन दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने मानव के बीच जाति धर्म या अन्य प्रकार की दीवारों को समाप्त करने की प्रेरणा दी।
गर्ल्स ए एन ओ डॉ विनय सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई द्वारा लिखित कविता का वाचन किया।
डॉ लवपाल सिंह एवं डॉतुषार बाजपेई ने मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। नरगिस , आशुतोष, दीपक शशांत पूजा आदि ने अपने विचार एवं गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रवेश वर्मा, राहुल आशीष शुक्ला, सुखबीर सिंह कृष्ण कुमार, विनय आदि उपस्थित रहे।

अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous articleमहाराजा बिजली पासी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया
Next articleत्वरित गति से कार्य करते हुये 27 दिसम्बर तक मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन कराया जाये-जिलाधिकारी