एमएलसी ने किया गौशाला एवं विकास कार्यों का शिलान्यास’

194

रायबरेली। एमएलसी दिनेश सिंह ने महराजगंज विकास खंड के मोन ग्रामसभा स्थित बाबा ओरीदास गौशाला का लोकार्पण किया। एमएलसी दिनेश सिंह का सैकड़ों युवाओं ने महराजगंज बार्डर पर स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली को राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से कांग्रेस ने गरीब बना दिया है। आगे कहा कि जब रायबरेली से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ा। तब भी रायबरेली के किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता या रायबरेली के किसी बेटे को चुनाव नहीं लड़ाया, और तब ा बाहर के लोगों को चुनाव लड़ाया गया। रायबरेली के किसी आदमी को इसलिए चुनाव नहीं लड़ाया कि रायबरेली का आदमी राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से मजबूत न हो सके हमेशा कमजोर बना रहे।
पुलवामा हमले पर बोलते हुए एमएलसी ने कहा कि आज मोदी ने विपछ को 56 इंच का सीना दिखा दिया है क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है। इसके बाद एमएलसी का काफिला हरचंदपुर विकासखंड के सलेमपुर, रहवां अचलेश्वर और पश्चिमगांव पहुंचा जहां लोगों द्वारा एमएलसी का भव्य स्वागत किया गया। यहां पर एमएलसी द्वारा लगभग 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया गया। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जनता से सूझबूझ और जनहित की कसौटी पर नेता का चुनाव करने की अपील की। एमएलसी ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से किसानों की सभी समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने कहा कि रायबरेली के इतिहास और संस्कृति को मिटाने का कुचक्र रचनेवाली कांग्रेस के नेताओं ने जनहित के मामलों को कभी सदन में भी नहीं उठाया। सोनिया गांधी ने कभी संसद में रायबरेली के हक की बात नहीं की। जनपदवासियों के हक की लड़ाई में सफलता सुनिश्चित है, आप मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाये रखिए।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleRBI जल्द लाएगा 100 रु के नए नोट, शक्तिकांत दास के रहेंगे सिग्नेचर
Next articleहेल्लो! डिप्टी सीएम आ रहे हैं सब लोग एलर्ट रहिए और फिर हुआ ये