एलुमिनी मीट कार्यशाला का हुआ आयोजन

24

महराजगंज रायबरेली
समग्र शिक्षा अभियान क़े तहत विकासखंड क्षेत्र क़े पाराकला गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर मे दो दिवसीय पूर्व छात्राओं एवं अध्ययनरत छात्राओं का एलुमिनी मीट कार्यशाला का आयोजित किया गया। जहां विद्यालय की पूर्व छात्राओं ने शैक्षिक जागरूकता क़ो लेकर अध्ययनरत बालिकाओं से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम क़े समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी ने कहा की बालिकाएं अपनी पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सशक्त,निडर, साहसी व मुखर बनकर अपना भविष्य संवारे एवं विषम परिस्थितियों मे 1090,181,112 हेल्पलाइन नंबर का सहयोग लेकर अपने आप क़ो सुरक्षित करे। वही कार्यशाला की विशिष्ठ अतिथि सबला संस्था की परामर्शी दीपिका ने कहा की आज हर क्षेत्र मे बालिकाएं अपनी पहचान बना रही है बस हिम्मत, आत्मविश्वास मजबूत करने की जरूरत है। कार्यशाला की आयोजनकर्ता विद्यालय की वार्डेन नीता पांडेय ने कहा की पूर्व व वर्तमान मे अध्ययनरत बालिकाओं की आपसी बातचीत एवं अनुभवों क़ो लेकर आयोजित कार्याशाला का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं क़े मन मे शिक्षा क़े महत्व क़ो स्थापित करना है। इस दौरान शालिनी पांडेय, अवंतिका, शाजिया मकसूद, साक्षी, सुनीता,एसएस पांडेय,कृपाशंकर, अर्पणा मिश्रा,सुधा, आसमा सिद्दीकी, रणविजय पाल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यशाला मे मौजूद रही।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleऔर जब बेमौसम सर पड़ने लगे ओले
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव ग्रामीणों में मचा हड़कंप