एसडीएम ने अतिक्रमण करने वालों को दुकानों को हटाने के तत्काल दिए आदेश

32

आरटीओ कार्यालय पर एसडीएम ने मारा औचक छापा

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने एआरटीओं आफिस के किनारे व आसपास की अवैध दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारे अवैध रूप से रखी कई दुकानदारों से चेताया कि तत्काल अतिक्रमणों को हटा लें। भीड़ जमा लोगो को भी चेताया कि अनावश्यक दुकानों व चाय के दुकानों के बाहर चौराहों आदि पर भीड़ न लगाये क्योकि जनपद में धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत भीड़ तीन से अधिक व्यक्तियों के मौजूद होना एक दण्डनीय अपराध है। उन्होंने एआरटीओं आफिस में ड्राईविंग लाईसेस, गांड़ी पंजीकरण आदि के बारे में आये हुए लोगों के साथ ही एआरटीओं राघवेन्द्र सिंह से भी जानकारी ली। उन्होंने सड़क के किनारे अतिक्रमण के लिए नियामानुसार कार्यवाही करने के लिए लेखापाल को निर्देश दिये कि अतिक्रमण करने वालों पर अपनी नजर रखें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपशुपालक अपने पशुओं को किसी भी दशा में आवारा न छोड़े वरना होगी पशुपालकों पर कड़ी कार्यवाही : जिलाधिकारी
Next articleजिलाधिकारी की इस नेक पहल ने यात्रियों की राह करी आसान